सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम से फर्जी इंटर्नशिप का पोस्टर वायरल, सांसद ने किया खंड़न




Listen to this article

न्यूज 127.
पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी इंटर्नशिप के अवसर का पोस्ट किए जाने का मामला सामने आया है। इस पोस्ट का लिंक लिंक्डइन पर प्रसारित किया गया, जिसमें ‘Parliament Monsoon Internship’ के नाम पर लोगों को जोड़ा जा रहा था।

यह मामला संज्ञान में आने पर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके या उनके कार्यालय द्वारा ऐसा कोई इंटर्नशिप प्रोग्राम न तो शुरू किया गया है और न ही किसी भी प्रकार से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने इसे पूरी तरह मनगढ़ंत, दुर्भावनापूर्ण और धोखाधड़ीपूर्ण पोस्ट करार दिया।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्पष्ट किया कि इस तरह के भ्रामक संदेशों पर कोई विश्वास न करे और यदि कोई व्यक्ति इनके बहकावे में आता है, तो उसकी जिम्मेदारी उनकी या उनके कार्यालय की नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस फर्जीवाड़े और मानहानि के प्रयास के खिलाफ वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोगों से अपील की कि इस जानकारी को अधिक से अधिक साझा करें, ताकि कोई भी व्यक्ति इस धोखाधड़ी का शिकार न हो। इस संबंध में उन्होंने जल्द शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई करने की भी बात कही है।