मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिला किसानों का प्रतिनिधिमंडल




Listen to this article


नवीन चौहान
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में बाजपुर के किसानों के प्रतिनिधिमण्डल ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विभिन्न श्रेणियों की भूमि के नियमितीकरण में हो रही परेशानियों से अवगत कराया।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उचित हल निकाला जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे मामले का परीक्षण कराकर समाधान के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव रंजीत सिन्हा, चन्द्रेश यादव आदि उपस्थित थे।