पीएम योजना में पट्टेधारक किसान, श्रम विभाग में मजदूर जल्द कराएं पंजीकरण, मिलेंगे कई लाभ




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
हरिद्वार जनपद के पट्टेधारक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपये वार्षिक मिलेंगे। इसके लिए पट्टेधारक किसान जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लें। यह जानकारी भाजपा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने बादशाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में दी। उन्होंने मजदूरी करने वालों को श्रम विभाग में पंजीकरण कराने को सलाह दी।
बुधवार को विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्राम बादशाहपुर में मंदिर की चारदीवारी, इंटरलॉकिंग टाइल्स, शौचालय, शुद्ध पेयजल आदि के कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया। विधायक ने मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य की घोषणा की। इस दौरान मंदिर में हुए हवन में आहूति दी। इसके बाद हुई सभा में विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पट्टेधारक किसानों को किसान सम्मान निधि योजना में शामिल कराने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किया गया। इसके लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने किसानों के पंजीकरण कराने की प्र​क्रिया शुरू करा दी गई। योजना से कोई वंचित न रहे, इसके लिए जल्द अपना पंजीकरण सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टी के लोग किसानों को बहकाकर दिल्ली में धरने प्रदर्शन करा रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड के साथ हरिद्वार के किसान किसी के बहकावे में नहीं आएंं। हरिद्वार का किसान समझदार होने के चलते हुए विपक्षी के बहकावे में नहीं आता। उन्होंने मजदूरी करने वालों को श्रम विभाग में पंजीकरण कराने को कहा। इस दौरान बादशाहपुर के किसान और आमजन भारी संख्या में मौजूद रहे।

बादशाहपुर में विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए