नवीन चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों से मन की बात का सीधा प्रसारण हरिद्वार के सीसीआर में हुआ। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश के किसानों के लिए संवेदनशील है। किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से योजनाएं ला रहे है। इससे देश का किसान खुशहाल और संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसानों के खाते में सीधी आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गोरखपुर से “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” योजना उद्घाटन कार्यक्रम का हरिद्वार के सीसीआर में सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार जनपद के दूर —दराज में भारी संख्या में किसान पीएम मोदी को सुनने पहुंचे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हितों के लिए निरंतर प्रयासरत है। पहली बार किसी सरकार ने किसानों के हितों के लिए “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” योजना संचालित की है। जिसके तहत 2 हेक्टेयर तक भूमि वाले किसानों को 6000 सालाना की सम्मान निधि प्रदान की जाएगी। इस योजना से हिमालियन राज्यों को बहुत लाभ मिलेगा। क्योंकि अधिकतर किसान 2 हेक्टेयर से कम भूमि वाले हैं। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना की पहली किस्त किसानों ने आज प्राप्त की है। पहली किस्त किसानों के खातों में सीधे हस्तांतरित हो चुकी है। उन्होंने पीएम मोदी का देश की जनता और किसान भाइयों की तरफ से ह्रदय से अभिनंदन किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक रावत, सीडीओ विनीत तोमर,जिला कृषि अधिकारी, तहसीलदार सुनैना सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।
पीएम मोदी के मन की बात को सुनने पहुंचे हरिद्वार के किसान

