न्यूज 127.
जमीन की खरीद फरोख्त में की गई सवा करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी बाप बेटे को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से यह साबित हो गया कि पुलिस की सख्ती एक बार फिर भू-माफियाओं पर भारी पड़ी है। करोड़ों की धोखाधड़ी में लिप्त चर्चित बाप-बेटे की जोड़ी अमरीश कुमार ओबेरॉय और प्रणव ओबेरॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बंधक रखी ज़मीन को कूटरचित दस्तावेज़ों के आधार पर बेचकर एक व्यक्ति से ₹1 करोड़ 26 लाख 50 हजार की ठगी की।
पुलिस के मुताबिक विष्णु विहार निवासी वादी वर्णित अग्रवाल ने देहरादून कोतवाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्हें व्यवसाय के लिए ज़मीन चाहिए थी। उनके परिचित विजय सिंह परमार ने उन्हें कुआंवाला क्षेत्र की ज़मीन दिखाते हुए अमरीश ओबेरॉय और उनके बेटे प्रणव ओबेरॉय और श्रवण ओबेरॉय से मुलाकात करायी। तीनों ने यह दावा किया कि ज़मीन पर न कोई लोन है और न ही विवाद। कूटरचित फर्द (जमीन संबंधी दस्तावेज) दिखाकर सौदा 1.26 करोड़ में तय हुआ और रजिस्ट्री भी करा दी गई। लेकिन जब वादी ने दाखिल-खारिज की प्रक्रिया शुरू की, तब असली राज़ खुला जिसमें पता चला कि वह ज़मीन पहले से ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में बंधक थी।
प्रकरण में कोतवाली नगर में मु०अ०सं०- 510/24 के तहत धारा 120 बी, 420, 467, 468, 471 IPC के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि यह एक पूर्व नियोजित साजिश थी जिसमें वादी को झूठे दस्तावेजों के जरिये गुमराह कर उसकी भारी रकम हड़पी गई। विवेचना के बाद पुलिस ने नामजद अभियुक्त अमरीश कुमार ओबेरॉय और प्रणव ओबेरॉय को गिरफ्तार किया। उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। देहरादून एसएसपी के निर्देश पर भू-माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई को इसी अभियान की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
सवा करोड़ की धोखाधड़ी में बाप बेटे गिरफ्तार, ऐसे कसा पुलिस ने शिकंजा




