नवीन चौहान
उत्तरी हरिद्वार में एक बेटे ने अपने ही बाप के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। बेटे का आरोप है कि उसके पिता ने उसकी पत्नी के साथ जबरन दुष्कर्म किया है। जबकि आरोपी परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट और गाली गलौच करता है। नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि उत्तरी हरिद्वार निवासी एक पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर अपने पिता अनिल कुमार पुत्र संतराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बेटे ने बाप के खिलाफ दर्ज कराया रेप का मुकदमा, हरिद्वार का मामला



