haridwar police के खौफ से अभियुक्त ने तुड़वाई जमानत और मेरठ जेल में हुआ बंद




Listen to this article


नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस का खौफ बदमाशों में दिखाई देने लगा है। ऐसे ही एक मामले में बदमाश ने हरिद्वार पुलिस के खौफ के चलते जमानत जुड़वा कर आत्मसमर्पण कर दिया। लक्सर मेरठ जेल में ओवरब्रिज में पुलिस कर्मियों पर फायरिंग के आरोपी अभियुक्त अताउर रहमान पुत्र सगीर खान निवासी-दमगढी थाना रोहटा जिला मेरठ उ०प्र० की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा दमगढी रासना रोड के पास पानी की ट्यूबवेल से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया गया।
हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार संभावित स्थानों में दबिश के चलते खौफ में आए अभियुक्त ने लूट के पुराने मामले में जनपद मेरठ में मा० न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। अपनी विवेचनात्मक कार्यवाही आगे बढ़ाते हुए विवेचक ने माननीय न्यायालय से आज दिनांक- 18.04.2023 को अभियुक्त का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया गया। अस्लाह बरामद करने के पश्चात अभियुक्त को जिला कारागार मेरठ में दाखिल किया गया। लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अस्लाह बरामद कर लिया है।