Video: बेखौफ बदमाशों ने फाइनेंस कारोबारी पर चलायी गोली




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार के भगवानपुर कस्बे में दिनदहाड़े फायरिंग की घटना सामने आयी है। बताया जा रहा हैं कि बेखौफ बदमाशों ने एक फाइनेंस कारोबारी को अपना निशाना बनाया। बाइक सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने आदि राणा पर यह हमला किया।
बताया जा रहा है कि निशाना चूकने से गोली कारोबारी को नहीं लगी। गोली के छर्रे पास में ही खड़े एक राहगीर के लगे हैं। घटना के बाद हमलावर हथियार लहराते हुए फरार हो गए। घटना से बाजार में भगदड़ मच गई और दहशत फैल गई। पीड़ित कारोबारी ने रुहालकी और प्रताप कॉलोनी के युवकों पर शक जताया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा जल्द ही हमलावरों का पता कर उन्हें गिरफ्तरा किया जाएगा।घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।