उत्तराखंड में प्रवेश करते ही देवभूमि में आस्था की अनुभूति, एचआरडीए के सौजन्य से भव्य प्रवेश द्वार




Listen to this article

न्यूज 127
उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दूरदर्शी सोच को धरातल पर उतारने का काम हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह बखूबी निभा रहे हैं। उत्तराखंड के प्रवेश द्वार नारसन बार्डर पर भव्य स्वागत द्वार तैयार करा रहे हैं। वहीं रूड़की के आसफ नगर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय कॉलोनी को विकसित करने की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। जल्द ही इन दोनों योजनाओं पर कार्य शुरू होगा। उत्तराखंड का भव्य प्रवेश पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होने के ​साथ देवभूमि में आस्था की अनुभूति कराएगा।

हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) राज्य के विकास को नई दिशा प्रदान करने में जुटा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह हरिद्वार के सर्वागीण विकास और आस्थावान श्रद्धालुओं के लिए नई योजनाओं का क्रियान्वन कर रहे है। ह​रिद्वार के नारसन बार्डर पर उत्तराखंड के भव्य स्वागत द्वार तैयार करने की योजना पर काम तेजी से चल रहा है। स्वागत द्वार की दिव्यता और भव्यता सभी का मन मोह लेगी और आस्था से सराबोर करेंगी। उत्तराखंड आने वाले सभी लोगों को देवभूमि के प्रति श्रद्धा का भाव जाग्रत होगा। उपाध्यक्ष अंशुल सिंह का कहना है कि इन परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित विभागों का सहयोग लिया जा रहा है, ताकि नागरिकों और पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएँ मिल सकें।

आसफ नगर योजना की बात करें तो यह कॉलोनी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय कॉलोनी बनेगी। करीब 37 बीघा जमीन पर तैयार होने वाली इस नई आवासीय कॉलोनी में भूमिगत विद्युत आपूर्ति, आधुनिक सीवर प्रणाली, चौड़ी सड़कें और हरियाली से भरपूर पार्क जैसी तमाम सुविधाएँ होंगी। यह कॉलोनी उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद एचआरडीए द्वारा तैयार की जा रही दूसरी उच्चस्तरीय आवासीय योजना होगी, जो नागरिकों के लिए एक आदर्श आवासीय स्थल बनेगी।

नारसन में बनेगा उत्तराखंड का भव्य स्वागत द्वार
पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए नारसन बॉर्डर पर एक भव्य स्वागत द्वार का निर्माण किया जा रहा है। यह द्वार देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा और गौरवशाली धरोहर को दर्शाएगा। प्रदेश में प्रवेश करने वाले श्रद्धालु एवं पर्यटक इस द्वार से गुजरते ही आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की दूरदर्शी सोच हो रही साकार
एचआरडीए की ये दोनों परियोजनाएँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल मार्गदर्शन और प्रेरणा से साकार हो रही हैं। उनकी दूरदृष्टि और विकासशील नीतियों के चलते प्रदेश में बुनियादी ढांचे का तीव्र विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने, सख्त नकल विरोधी कानून बनाने और राज्य में निवेश को बढ़ावा देने जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जो प्रदेश के विकास को एक नई गति दे रहे हैं।