महिला डॉक्टर ने पांचवीं मंजिल से कूदकर दी अपनी जान




Listen to this article

योगेश शर्मा.
मोहाली के सेक्टर-91 की एक सोसायटी में रहने वाली 63 वर्षीय अविवाहित महिला डॉक्टर ने पांचवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दीं.

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान डॉ. रविंदर कौर के रूप में हुई। घटना तीन दिन पहले की बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर घर में अकेली ही रहती थीं और किसी से ज्यादा बात नहीं करती थीं। पांच साल पहले वह सरकारी अस्पताल से सेवानिवृत्त हुई थीं।

DPS रानीपुर में आर.एफ.आई.डी. सिस्टम का उद्घाटन किया गया

महिला डॉक्टर के भाई विदेश में रहते हैं, उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है।

DPS रानीपुर में 30वीं अन्तरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों ने उकेरी सुंदर कलाकृति