न्यूज 127.
कोतवाली मंगलौर पुलिस ने अपहरण की घटना का 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा करते हुए एक युवती और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पूरा मामला हनीट्रैप का निकला। पूरे प्लान की मास्टरमाइंड महिला मित्र निकली। उसने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमी से मोटे पैसे वसूलने प्लान बनाया था।
पुलिस के मुताबिक 11/07/2024 की सुबह के समय एक व्यक्ति थाने पर आकर सूचना दी कि कुछ व्यक्तियों ने दिनांक 10/07/24 की रात्री को मेरा, मेरी महिला दोस्त व महिला के भाई का तमंचे के बल पर अपहरण कर लिया था। बदमाशों द्वारा अल्टो कार में बैठाकर जंगल ले जाया गया। वहां बदमाशों ने मेरे साथ मारपीट कर मेरे पास मौजूद पैसे और सामान लूट लिया है। बदमाशों ने अब उसकी महिला मित्र को छोड़ने की एवज में 5 लाख की मांग की है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली मंगलौर में मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने एसपी देहात और सीओ मंगलौर को टीम गठित करने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने वादी से पूछताछ की तो संदिग्धता प्रतीत होने व मामला हनी ट्रैप प्रतीत होने पर टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्रित कर 24 घंटे के अंदर घटना का सफल अनावरण करते हुए महिला सहित 02 आरोपियों को धर दबोचा गया।
युवती से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि उसकी दिल्ली में कृष्णराज से मुलाकात हुई थी। वहां उसका नंबर गगूल पे करने के दौरान आपस में शेयर हो गया था। उसके बाद आपस में फोन से बात होने लगी थी। कृष्णराज ने बताया था कि वह कोर्ट में काम करता है और उसका मोटा कारोबार है। जिसके बाद उसने उसके बारे में अपने दोस्तों को बताया और योजना बनाकर उससे पैसे वसूलने की तैयारी की।
प्लान के तहत ही कृष्णराज को रुड़की बुलाया गया और बहाने से अपनी कार में बैठाकर हरिद्वार की ओर ले गए। रास्ते में प्लान के मुताबिक अर्जुन, दीपक, कार्तिक तथा शुभम वहां पहुंचे और अपनी मोटरसाइकिल कार के आगे पीछे लगाकर गाडी को रोक लिया। इसके बाद सभी कृष्णराज को चौंदाहेड़ी गांव के जंगल में ले गए वहां दोनों को बंधक बनाकर रखा गया। वहीं पर कृष्ण राज के साथ मारपीट कर उसके पास मौजूद पर्स व मोबाईल छीन लिया गया। युवती को छोड़ने व वीडियो वायरल करने का डर दिखा कर 10 लाख रूपये की मांग की गई।
उक्त घटना के सफल अनावरण पर पीड़ित द्वारा तत्काल सहायता करने पर हरिद्वार पुलिस की कार्यों की प्रशंसा की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शुमभ पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम हुसैनपुर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार और युवती अशोक नगर ढंडेरा कोतवाली रूड़की की रहने वाली है।
पुलिस टीम में प्र0नि0 मंगलौर अमरचन्द शर्मा, व0उ0नि0 धर्मेन्द्र राठी, उ0नि0 रफत अली, उ0नि0 नवीन चौहान, उ0नि0 देवेन्द्र तोमर, म0उ0नि0 मनसी ध्यानी, हे0कानि0 मनोज मिनांन, कानि रविन्द्र खत्री, राजेश, विनोद वर्तवाल, सीआईयू टीम हरिद्वार व रुडकी शामिल रही।