दो सगे भाईयों में मारपीट, एक की मौत 10 पर मुकदमा




Listen to this article

नवीन चौहान
लेंटर का मसाला बनाने की मशीन को खड़ा करने को लेकर उपजे विवाद में दो सगे भाईयों और उनके बच्चों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक भाई को हार्ट अटैक का आ गया। इससे पहले की हार्ट पैसेंट को अस्पताल पहुंचाया जाता उसकी रास्ते में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की तहरीर पर दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है।
ज्वालापुर के मौहल्ला चाकलान में अहमद हसन के पुत्र दिलशाद और गुलशाद के मकान है। सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे दिलशान अपने मकान पर लेंटर डालने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान गुलशाद अपने पुत्रों के साथ वहां आ गया। लेंटर का मशाला बनाने वाली मशीन को हटाने को लेकर विवाद हो गया। दोनों सगे भाईयों के बीच मारपीट होने लगी। इसी दौरान दिलशान को अचानक सीने में दर्द उठने लगा। दिलशाद के पुत्र उसे अस्पताल लेेकर गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही दिलशाद ने दम तोड़ दिया। दिलशान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया। मृतक दिलशाद के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जबकि दिलशाद के पुत्र मुशीर आलम की तहरीर पर गुलशाद उसके बेटे महरूम, भूरा, सिकंदर, असलम, खालिद, शाहिद और कादिर समेत दस लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 और 304 में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। दो सगे भाईयों के आपसी संपत्ति विवाद में एक भाई की मौत से क्षेत्र के लोग सकते है।कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी फरार है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।