न्यूज 127.
हरिद्वार के विष्णु गार्डन की पुरानी गली में एक स्विफ्ट कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। यह घटना शुक्रवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि कार में सीएनजी किट लगी थी, जिससे आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया।
कार में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची कनखल पुलिस और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
हरिद्वार के विष्णु गार्डन में खड़ी कार में लगी आग


