चलती गाड़ी में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची 6 जान




Listen to this article

न्यूज 127.
चलती कार में आग लगने से हड़कंप मच गया। कार चालक ने गाड़ी से धुआं उठता देखा तो तुरंत सूझबूझ का परिचय देकर गाड़ी रोक ली और समय रहते उसमें सवार सभी लोग बाहर निकल आए। जरा भी देर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग से गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकत विभाग की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार फायर यूनिट रुड़की को मंगलौर थाना क्षेत्र में नहर के किनारे वाहन में आग लगने की सूचना मिली थी। गाड़ी चालक मोहम्मद नदीम पुत्र महबूब निवासी छपार मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) द्वारा बताया कि वाहन में चालक सहित 6 लोग सवार थे जो कि छपार से रुड़की किसी शादी समारोह में जा रहे थे। वाहन में हल्का धुआं दिखायी देने पर तुरंत वाहन को रोककर सभी लोग वाहर से बाहर निकले जिससे बडी जनहानि होने से बच गई।