हरिद्वार सिडकुल की हैवेल्स फैक्ट्री में लगी आग




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार के सिडकुल स्थित हैवेल्स फैक्ट्री में गुरुवार की दोपहर अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मौके पर आग की ऊंची लपटें और धुआं दिखायी दे रहा है ​जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग बेहद भीषण है। आग की वजह से अभी किसी जान के नुकसान की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी हैं।

आग लगने की इस घटना के बाद आसपास की फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर सिडकुल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने के लिए दमकल की टीम जुटी हुई है। आसपास की फैक्ट्रियों में भी सुरक्षा की दृष्टि अलर्ट किया गया है।