न्यूज127
हरिद्वार रोडवेज बस अड्डा अचानक गोलियों की आवाज से दहल उठा। हरियाणा पुलिस बदमाश का पीछा करते हुए हरिद्वार रोडवेज बस स्टैंड पहुंची। एक वांछित बदमाश ने पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए अचानक पिस्तौल निकालकर फायरिंग कर दी। फायरिंग की चपेट में आकर हरियाणा पुलिस के दारोगा सुरेंद्र प्रकाश घायल हो गए। गोली उनकी कोहनी में लगी, जिससे वे लहूलुहान होकर गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी बदमाश हरियाणा के एक पुलिस अधीक्षक को फोन पर धमकी देने के मामले में वांछित था। उसकी तलाश में जींद पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। शनिवार को सूचना मिली कि बदमाश हरिद्वार पहुंचा है। इस पर टीम ने रोडवेज बस अड्डे पर घेराबंदी की, लेकिन अचानक उसने गोली चला दी और मौके पर मची अफरातफरी का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घटना की खबर मिलते ही हरिद्वार पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर सघन कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया। पूरे बस अड्डे और आसपास के क्षेत्रों की तलाशी ली जा रही है। साथ ही, शहर में चौक-चौराहों पर नाकेबंदी कर दी गई है।