महिला और बच्चे ने की फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल




Listen to this article

मेरठ। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक व्यक्ति के अलावा महिला और बच्चे भी ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे हैं। फायरिंग की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक परिवार के सभी लोग यानि बच्चे तक फायरिंग करते हुए नजर आ रहे है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो चर्चा का विषय बनी है।

  • जानकारी के अनुसार यह वीडियो मेरठ के थाना टीपीनगर क्षेत्र के रघुकुल विहार का बताया जा रहा है।
  • बताया जा रहा है कि यह वीडियो विजयदशमी के दौरान का है।
  • शस्त्र पूजन के बाद शायद यह फायरिंग की गई, हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।
  • यह वीडियो वायरल होने पर पुलिस भी हरकत में आ गई है।
  • पुलिस अब इस वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान में जुटी है।
  • पुलिस का कहना है कि जल्द ही पहचान कर पूरे मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।