असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग, छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई घटना




Listen to this article

नवीन चौहान.
यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान एक बड़ी खबर सामने आयी है। मेरठ से गाजियाबाद की ओर जाते समय असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग अज्ञात हमलावारों ने फायरिंग कर दी।

फायरिंग की इस घटना से हड़कंप मच गया है। यह घटना छिजारसी टोल प्लाजा के पास की बतायी गई है। ओवैसी ने स्वयं ही इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। उनकी कार पर गोली लगने के ​निशान मिले हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।