योगेश शर्मा.
थाना पथरी पुलिस ने जमीन की धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। दोनों करीब एक साल से वांछित चल रहे थे।
पुलिस के अनुसार एक साल से लगातार ठिकाना बदलकर फरार चल रहे 5000 रूपये के इनामी पति-पत्नी को पुलिस टीम ने दबोचने में सफलता हासिल की। आरोपी पति-पत्नी पर जमीन की धोखाधड़ी सम्बन्धी प्रकरण में थाना पथरी में मु0अ0सं0 64 /22 धारा 420,120B, 465 ipc दर्ज है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1-नारायण प्रसाद अग्रवाल पुत्र बाबूलाल अग्रवाल पूर्व निवासी संदेश नगर कनखल
2-बनवाला पत्नी नारायण प्रसाद अग्रवाल पूर्व निवासी संदेश नगर कनखल
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 वीरेंद्र सिंह नेगी
2- कां0 280 सत्येंद्र शर्मा
3- कां0 1564 जयपाल
सीआईयू टीम-
1- हे0कां0 सुंदर
2- कां0 वसीम