डीएवी देहरादून में 12वीं के विद्यार्थियों पर पुष्पवृष्टि, जीवन पथ पर ऊंचाइयां छूने का आशीर्वाद




Listen to this article


न्यूज127
डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को जीवन पथ पर ऊंचाईयां छूने का आशीर्वाद गुरूजनों ने ​दिया। मंत्रोच्चारण के साथ वैदिक हवन यज्ञ किया गया। प्रधानाचार्य शालिनी समाधिया ने बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया।
डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी, देहरादून में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत भारतीय संस्कृति का अनुसरण कर परमपिता परमात्मा के श्री चरणों में पुष्प अर्पित करते हुए हवन से की गई।

डीएवी के 12वीं के बच्चों ने प्रधानाचार्य के साथ हवन यज्ञ में दी आहूति


प्रातः कालीन बेला में कक्षा 11 के छात्रों ने आदरणीय प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया जी व सम्मानित शिक्षकों के साथ-साथ कक्षा 12 के विद्यार्थियों के मस्तक पर चंदन व रोली का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। कक्षा 12 के छात्र यज्ञ वेदी के सम्मुख उपस्थित हुए व आगामी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन की मंगल कामना करते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन अनुष्ठान किया। ईश्वर का आशीर्वाद सदैव हमारे ऊपर बना रहे इस आशा से परिपूर्ण प्रत्येक छात्र द्वारा हवन में आहुतियांँ दी गईं। हवन के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया सहित उपस्थित समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं ने आशीर्वाद स्वरुप छात्रों पर पुष्प वर्षा की गई।

कक्षा 11 के छात्रों ने अध्ययन के दौरान बिताए अनेक खट्टे- मीठे क्षणों को याद दिलाते हुए एक नाटक , मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य व उनके साथ बिताए क्षणों को याद कर अपने भावों को व्यक्त करते हुए गीत की प्रस्तुति दी गईं।
एक ओर जहांँ स्कूल की हेड गर्ल खुशी रावत ने एक भावपूर्ण विदाई भाषण दिया। उन्होंने विद्यालय में बिताए प्रत्येक क्षण को जीवन का विस्मरणीय अध्याय बताते हुए सभी शिक्षकों के साथ-साथ प्रधानाचार्या जी को उचित मार्गदर्शन व सहयोग हेतु धन्यवाद दिया,वहीं स्कूल के हेड ब्वॉय प्रियांशु नेगी ने विद्यालय में बिताए सुखद क्षणों को याद करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। छात्र अपने अनुभवों को व्यक्त करते हुए भाव विभोर हो उठे।


वरिष्ठ अंग्रेजी अध्यापिका श्रीमती विनीता डिमरी ने छात्रों को शुभ आशीष देते हुए कहा कि जीवन रूपी पथ पर निरंतर आगे बढ़ते हुए अपने विद्यालय में अभिभावकों का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि जीवन निर्माण के अनेक द्वार आपके सम्मुख खुले होंगे तथा कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प आपको सफलता की ओर ले जाएगा।
मिस्टर डीएवी का सम्मान प्रियांशु नेगी को दिया गया और मिस डीएवी का ताज मेधा रावत को पहनाया गया।

छात्रों को उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उपाधियांँ आवंटित की गई जिसमें सीवी. रमन उपाधि छात्र आयुष झिंकवाण , श्री निवास रामानुजन उपाधि छात्र अभिनव हंसराज, देवकी जैन उपाधि छात्रा अंजलि को दी गई। प्रत्येक छात्र को स्मृति चिह्न भी दिए गए।
समारोह का समापन बोर्ड परीक्षाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के महत्त्वपूर्ण व गंभीर वादे के साथ-साथ डीएवी के मूल्यों को सदैव अपने जीवन में बनाए रखने की सामूहिक प्रतिज्ञा के साथ हुआ।
प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया जी ने छात्रों को शैक्षणिक सफलता प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम करने व भविष्य के लिए सुनहरे सपने देखने व उन्हें पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने परीक्षा के दिनो में योग के महत्त्व को बताते हुए विद्यार्थियों से चर्चा की और कहा कि बिना डरे, धैर्य धारण कर परीक्षा कक्ष में बैठें और प्रश्न पत्र को ध्यानपूर्वक पढ़ें व परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए निर्देशों का भी पालन करें।