विदेशी महिला हुई हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की मुरीद




Listen to this article

नवीन चौहान.
आगरा में खोया एप्पल फोन हरिद्वार पुलिस ने न केवल ढूंढ निकाला बल्कि उसे विदेशी महिला जिसका यह मोबाइन फोन था उसे सौंप दिया। अपना खोया मोबाइल पाकर महिला खुश हुई और हरिद्वार पुलिस का आभार जताया।

मोबाइल मिलने पर महिला बोली पुलिस द्वारा की गई एक ईमानदार मदद है, भारत की इन सुनहरी यादों के बारे में घरवालों को बताऊंगी। पुलिस के मुताबिक हरिद्वार अपने गाइड के साथ आगरा घूमने पहुंची न्यूयॉर्क अमेरिका निवासी मार्ग्रेट का आईफोन 6 आगरा में कहीं गुम हो गया था। आगरा के पश्चात मार्ग्रेट जब हरिद्वार पहुंची तो उन्होंने चौकी रोडीबेलवाला में इस संबंध में जानकारी दी।

विदेशी नागरिक की समस्या के हल हेतु प्रयास करते हुए पुलिस टीम ने उक्त एप्पल मोबाइल को खोजकर आगरा से हरिद्वार मंगवाया तथा उक्त महिला के सुपुर्द किया।