वन विभाग की लकड़ी वन तस्कर के घर से बरामद, मुकदमा




Listen to this article

नवीन चौहान
वन विभाग की टीम ने एक युवक के घर से जंगल की लकड़ी बरामद की है। लकड़ी बरामद होने के बाद उक्त आरोपी व्यक्ति ने वन विभाग के अधिकारियों से सेटिंग गेटिंग करने का प्रयास किया। लेकिन डीएफओ आकाश वर्मा को जब लकड़ी बरामद होने की जानकारी मिली तो उन्होंने तत्काल मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। वन विभाग की टीम ने कटे पेड़ों की लकड़ी को कब्जे में ले लिया और पेड़ों की वीडियोग्राफी कराई गई है।
डीएफओ आकाश वर्मा ने बताया कि शमशाद अली गुर्जर निवासी सिद्धस्रोत्र कांगड़ी, श्यामपुर रेंज व उसके कर्मचारी अकरम गुर्जर के कब्जे से वन विभाग की लकड़ियां बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।