हरिद्वार में पकड़े गए वन तस्कर, खैर की कीमती लकड़ी बरामद




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार वन विभाग की टीम ने देर रात जंगल में छापा मारकर चार वन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से वन विभाग की टीम ने कीमती खैर की लकड़ी बरामद की है। उस वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया है जिसमें भरकर ये लकड़ी ले जा रहे थे।

डीएफओ वैभव कुमार ने प्रेसवार्ता कर पकड़े गए गिरोह के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद हरिद्वार रेंज की टीम ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए आरोपियों के नाम यामीन, समीर, अंकित और सौरभ है।

यामीन और समीर यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले है जबकि अंकित और सौरभ लक्सर क्षेत्र के रहने वाले है। डीएफओ ने बताया कि ये वन तस्कर पथरी क्षेत्र के जंगल में खैर की लकड़ी काट रहे थे। इनके पास से 32 नग खैर की लकड़ी के बरामद किये गए हैं। इस लकड़ी का बाजार में दाम करीब 8 हजार रूपये कुंतल है।

रेंजर शैलेंद्र नेगी ने बताया कि काफी समय इस गिरोह को पकड़ने के लिए टीम लगी हुई थी। इसी टीम ने लक्सर क्षेत्र में दो घटनाओं में पेड़ काटे जाने की बात कबूल की है।