माफी केवल संतों के लिए, तो क्या जनता वोट देने के लिए




Listen to this article

नवीन चौहान
उत्तराखंड युवा आर्मी एकता संगठन ने स्कूल फीस, बिजली व पानी के बिलों को कोरोना काल में माफ करने की मांग उठाई। संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा जब सरकार केंद्रीय पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 2036 तक हरिद्वार के समस्त आश्रम, धर्मशालाओं, मठ व अखाड़ों का शुल्क माफ कर दिया तो सरकार बच्चों की स्कूल फीस माफ करने में क्या दिकत आ रही है। क्यों अभिभावक के साथ क्यों ऐसा व्यवहार भाजपा सरकार कर रही है। प्रेम शर्मा ने कहा कि क्या जनता वोट नहीं देती, सिर्फ साधु संत ही वोट करते है। क्या मंत्री मदन कौशिक को जनता का दुख दिखाई नहीं देता। क्या बहुत जल्द उत्तराखंड युवा आर्मी जनता की लड़ाई बड़े आंदोलन के साथ लड़ेगी।