हरिद्वार में डॉक्टर एवं हॉस्पिटल एसोसिएशन का गठन, चिकित्सकों की सुरक्षा बनेगी प्राथमिकता




Listen to this article

अस्पतालों में तोड़फोड़ व चिकित्सा कर्मियों पर हिंसा के खिलाफ ढाल बनेगा संगठन: डॉ. विशाल वर्मा
हरिद्वार
शहर के चिकित्सकों ने चिकित्सा जगत की गरिमा को बनाए रखने और डॉक्टरों व अस्पतालों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डॉक्टर एवं हॉस्पिटल एसोसिएशन का गठन किया है। एसोसिएशन के नवगठित पदाधिकारियों ने प्रैस क्लब हरिद्वार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान संगठन के उद्देश्यों, नीतियों और भावी कार्ययोजनाओं की जानकारी दी।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विशाल वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में अस्पतालों में बढ़ रही तोड़फोड़, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के साथ उग्र भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसक घटनाएं चिंता का विषय हैं। ऐसे में डॉक्टरों और अस्पतालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह एसोसिएशन एक मजबूत मंच के रूप में कार्य करेगी और हर स्तर पर चिकित्सकों के हितों की रक्षा करेगी।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ. सुचित्रा सिंह एवं डॉ. अभिषेक गोयल ने कहा कि मरीजों और चिकित्सकों के बीच विश्वास और बेहतर संवाद स्थापित करना संगठन की प्राथमिकताओं में शामिल है, जिससे उपचार प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी हो सके।
कोषाध्यक्ष डॉ. श्रेया गोयल ने स्पष्ट किया कि एसोसिएशन की सदस्यता केवल उन्हीं चिकित्सकों और संस्थानों को प्रदान की जाएगी जो निर्धारित चिकित्सा मानकों और नियमों का पूर्ण पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाना और नियमों के भीतर कार्य करने वाले अस्पतालों को संरक्षण प्रदान करना संगठन का प्रमुख उद्देश्य है। साथ ही तकनीकी कारणों से होने वाली अवैध सीलिंग की कार्रवाई को रोकने के लिए भी एसोसिएशन प्रयास करेगी।
संयुक्त सचिव डॉ. एच. रहमान, डॉ. कशिश सचदेवा एवं डॉ. मोहित चौहान ने कहा कि आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं, सही उपचार और चिकित्सा प्रक्रियाओं के प्रति जागरूक करना भी संगठन की जिम्मेदारी होगी।
मुख्य समन्वयक डॉ. नितीश सैनी एवं मीडिया समन्वयक डॉ. अभिषेक पाराशर और डॉ. वीनस कुमार ने बताया कि एसोसिएशन शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर जनहित और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में
डॉ. संजय माहेश्वरी, डॉ. राकेश सिंघल, डॉ. विपिन मेहरा, डॉ. सलोनी बस्सी, डॉ. शौर्य शर्मा, डॉ. ऋषभ दीक्षित, अश्वनी कुमार, डॉ. अभय चौहान एवं डॉ. भरत सेठी सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित