नवीन चौहान.
बसपा सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी को मेरठ से सोनभद्र जिले की जेल में भेजा जा रहा है। मेरठ में जेल में बंद उनके दो बेटो को भी दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जा रहा है।
बेटे इमरान को सिद्धार्थनगर और फिरोज कुरैशी को बलरामपुर जेल भेजा गया है। हाजी याकूब और इमरान को पुलिस ने हाल ही में दिल्ली से गिरफ्तार किया था। इन दोनों की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था।
बताया जा रहा है कि जेल में हाजी याकूब से मिलने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी। इस संबंध में एक रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। इसके बाद सोमवार देर रात ही तीनों को मेरठ से दूर दराज की जेलों में भेज दिया गया।
- गंगधारा-2 में प्री-वैडिंग काउंसिलिंग पर होगा जोर, 15 नवंबर को देहरादून में एकदिवसीय कार्यक्रम
- युवा सम्मेलन में पहुंचे हरियाणवी गायक अमित सैनी, उमड़ा जन सैलाब
- आईजी कुमायूँ रिद्धिम अग्रवाल की पहल से पुलिस बल में सकारात्मक बदलाव
- उत्तराखण्ड में लागू “ग्रीन सेस” बाहरी राज्यों के वाहनों से वसूला जायेगा टैक्स
- मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के प्रयासों से — मां मनसा देवी पैदल मार्ग के पुनर्निर्माण को केंद्र की मंजूरी





