पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने दो सड़कों के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कांगडी और श्यामपुर में बुधवार को सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों से वार्ता कर उनके निस्तारण कराने का आवश्वासन भी दिया।
स्वामी यतीश्वरानंद ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास करना भाजपा की पहली प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट गांव का सर्वांगीण विकास को हरिद्वार में सफल बनाया जा रहा है। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने कहा कि श्यामपुर और कांगड़ी गांव हरिद्वार के मुख्य द्वार हैं। इन गांवों में जिला पंचायत निधि से तेजी के साथ विकास कार्य कराए जाएंगे। गांव से संबंधित समस्याओं को पूर्व कै​बिनेट मंत्री के सामने रखा। स्वामी यतीश्वरानंद ने मौके से ही फोन पर अधिकारियों से वार्ता की और समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य ब्रजमोहन पोखरियाल, मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, श्यामपुर प्रधान योगेश चौहान, मंजू नेगी, देवेंद्र नेगी, रमेश कश्यप,शीश पाल कश्यप आदि मौजूद रहे।