न्यूज 127.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार की देर शाम हाइवे पर हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार जनपद मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में हाईवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ जिसमें उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उनकी कार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर अन्य गाड़ियों से टकरा गई। हादसा अचानक सामने आए वाहन को बचाने के दौरान हुआ। गनीमत रही कि कार में सवार किसी को गंभीर चोंटे नहीं आयी। पूर्व मुख्यमंत्री सहित वाहन में मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को हाइवे से हटाकर पूर्व सीएम का हाल जाना।
पूर्व CM हरीश रावत हाइवे पर हादसे का शिकार, कार डिवाइडर से टकरायी


