पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र बोले आपका हूं और आपका ही रहूंगा और ईमानदारी से काम करूंगा




Listen to this article


नवीन चौहान

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में जो भी योजनाएं लागू की है वह प्रदेशहित में शुरू की है। प्रदेश की सभी महिलाओं और युवाओं की मजबूती के लिए समान योजनाएं लागू की गई है। जिनका सीधा लाभ उनको मिलेगा और उनका जीवन सफल होगा। हालांकि कुछ लोगों को कष्ट हुआ होगा। लेकिन मैं आपका हूं और आपके बीच में रहूंगा और पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा।
देहरादून में आयोजित होली मिलन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरे उत्साह से लबरेज दिखाई दिए। उनका आत्मविश्वास चरम पर दिखाई दिया। उन्होंने कहा ​कि राजनीति के क्षेत्र में वह कभी कोई कार्य ऐसा नही करेंगे। जिससे कारण अपनी मां, बहन, भाईयों के सामने आंख मिलाने से मुझे दिक्कत हो। आपका भाई, बेटा, विधायक त्रिवेंद्र को कितनी भी त​कलीफ हो लेकिन आपके हितों की रक्षा करने में सदैव आगे खड़ा मिलेगा। उन्होंने सभी से कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी को काफी तकलीफ हो रही है। आपको संभलना होगा। संभलकर चलना होगा। नही तो देश लॉकडाउन की तरफ बढ़ सकता है। कोरोना के चलते काफी लोगों की नौकरी चली गई थी। देश में काफी बड़ी विपदा आई।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आने से पहले कोरोना को ध्यान में रखते हुए कई बार सोचा। लेकिन फिर यह सोचा कि कही लोग यह ना समझे कि अब मुख्यमंत्री नही है तो तकलीफ में होंगे।इसीलिए आपके बीच में आया और कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने की गुजारिश कर रहा हूं। होली पर पानी का उपयोग ना करें। फेफड़ों को जकड़ने वाली बीमारी है। बहुत सावधानी से होली मनाए। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी को होली की शुभकामनाए और कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति पेश करने वाले बच्चों को नकद धनराशि देकर पुरस्कृत किया।