पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र​ सिंह रावत ने प्रत्याशियों को दिया जीत का मूल मंत्र




Listen to this article

न्यूज 127.
प्रदेश के पूर्व सीएम व हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक कर जीत का मूलमंत्र दिया। उन्होंनें प्रत्याशियों को बताया कि कैसे चुनाव का प्रबंधन करना है। चुनाव प्रचार के दौरान हमें किन बातों से बचना है। कैसे हमें जनता तक अपनी पहुंच बनानी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 25 सालों में जो विकास किया है उसे जनता को बताना है। हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज भाजपा सरकार की ही देन है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को अत्यधिक आत्मविश्वास से बचना होगा। मीडिया के नकारात्मक सवालों के जवाब से बचना होगा।

पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अब आगे कैसे प्रत्याशियों को अपना चुनावी प्रबंधन करना है। चुनाव प्रचार के दौरान हमें किन बातों से बचना है। कैसे हमें जनता तक अपनी पहुंच बनानी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले 25 सालों में जो विकास किया है उसे जनता को बताना है। हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज भाजपा सरकार की ही देन है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों को अति आत्मविश्वास से बचना होगा। मीडिया के नकारात्मक सवालों के जवाब से बचना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में कभी भी सामने वाले को हल्के में नहीं लेना चाहिए। विवादित बयानों से हर हाल में बचना चाहिए। कहा कि भाजपा विकास के विजन को लेकर आगे बढ़ती है। भाजपा की एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाज के हर वर्ग के विकास का खाका तैयार करती है।

नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों और पार्टी के पदाधि​कारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक मध्य हरिद्वार के एक होटल में की गई। जिसमें सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, जिला प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की। शहर विधायक मदन कौशिक ने चुनाव प्रबंधन संबंधी जानकारी दी और ये भी बताया कि मीडिया से चुनाव के दौरान कैसे बात करनी है। बैठक के दौरान चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा कर उसे अमलीजामा पहनाने को कहा गया। नामांकन के बाद अब नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होते ही सभी प्रत्याशी और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे। नए साल से चुनाव प्रचार अपने चरम पर दिखायी देगा।