नवीन चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने त्रिवेंद्र सरकार के वैक्सीनेशन पर सवालिया निशान लगाया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और देहरादून सहित कुछ जिलों में पशुओं में फुट एंड माउथ डिजीज बहुत प्रचलित है। जिससे पशुओं की असामयिक मौत हो जाती है। हर वर्ष इसके लिए वैक्सीनेशन लगाए जाते है। अप्रूव्ड वैक्सीनेशन को ही राज्य सरकार मंजूरी देती है। लेकिन त्रिवेंद्र सरकार जो वैक्सीनेशन करा रही है। उसका सैंपल फेल हो चुका है। राज्य सरकार की जानकारी में होने के बाबजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया। जिसके चलते हरिद्वार और देहरादून के सैंकड़ों पशुओं की जिंदगी खतरे में है।
पूर्व सीएम हरदा बोले, फेल वैक्सीन लगा रही त्रिवेंद्र सरकार



