नवीन चौहान.
उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इस समय यूपी दौरे पर हैं। भाजपा संगठन ने उन्हें यूपी की पांच लोकसभा सीटों का प्रभारी बनाया है।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की और उनके जन्मदिन की पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में यूपी में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी में तेजी से पूरे कराये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता केंद्र और प्रदेश सरकार के कामकाज की सराहना कर रही है। जिसके चलते अगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर देश विदेश में लोकप्रिय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार बनेगी।
योगी जी से मुलाकात के दौरान दोनों के बीच काफी देर तक संगठन की और अधिक मजबूती को लेकर वार्ता हुई। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
- शान्ति व्यवस्था भंग करने पर आमदा तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया
- अवैध रूप से जुआ खेलते और सट्टा लगाते दो आरोपी गिरफ्तार
- 10 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, एक साल से चल रहा था फरार
- भाजपा में जातीय संतुलन साधने की कवायद, आशुतोष शर्मा ने दिखाया संगठनात्मक कौशल
- भाजपा ने घोषित किये हरिद्वार में सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष



