न्यूज127
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने भाजपा को दिल्ली चुनाव में प्रचंड जीत दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं कर रहे हैं।
आज पहाड़गंज, नई दिल्ली विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में भाजपा मराठी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ एवं प्रवासी मराठी भाई-बहनों को संबोधित कर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि मराठी समाज सहित समस्त दिल्लीवासी अपने समर्थन और आशीर्वाद से भाजपा प्रत्याशियों को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे। यह विजय केवल एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य की नींव होगी।
इस अवसर पर महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis जी, केंद्रीय मंत्री Murlidhar Mohol, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं करोल बाग से भाजपा प्रत्याशी Dushyant Kumar Gautam , सांसद Dr. Bhagwat Karad एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।