हर की पैड़ी शिवपुल घाट पर 4 श्रद्धालु गंगा में डूबते-डूबते बचे




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार में आज एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब हर की पैड़ी शिवपुल घाट पर गंगा स्नान कर रहे चार कांवड़िए अचानक तेज बहाव में डूबने लगे। मौके पर मची अफरा-तफरी के बीच, लोगों ने शोर मचाया और तत्काल आपदा राहत दल – 40 PAC को सूचना दी गई।

PAC की रेस्क्यू टीम—एडीपीसी मनिंदर, HC रवि वालिया, HC अनिल पाल, कांस्टेबल महावीर बिष्ट और गुमान सिंह ने बिना देरी किए जान जोखिम में डालते हुए चारों को गंगा से सुरक्षित बाहर निकाला। यदि टीम समय पर नहीं पहुंचती, तो यह सावन यात्रा एक भयावह दुर्घटना में बदल सकती थी। हरिद्वार प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि गंगा स्नान केवल चिन्हित घाटों पर करें, सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और भीड़भाड़ में सतर्क रहें।

श्रद्धालु जिन्हें डूबने से बचाया गया
हरिद्वारीलाल, उम्र 19, लखीमपुरखीरी
मोहित कुमार, उम्र 22, रोहिणी दिल्ली
विवेक, उम्र 18, बाराबंकी
मांगू, रोहिणी दिल्ली