पथरी थाना क्षेत्र से एक साथ चार बच्चों के गायब होने से मचा हाहाकार, अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज
हरिद्वार
जनपद के पथरी थाना क्षेत्र से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां मदरसे में पढ़ने वाले चार नाबालिग छात्र रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। एक साथ चार बच्चों के अचानक गायब होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, अलावलपुर पथरी निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 14 दिसंबर की दोपहर करीब ढाई बजे उसका 15 वर्षीय बेटा बिना किसी को बताए घर से निकल गया। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान पता चला कि वह अकेला नहीं, बल्कि अपने तीन अन्य साथियों के साथ था। चारों बच्चे मदरसे में रहकर हाफिज बनने की पढ़ाई कर रहे थे।
परिजनों द्वारा आसपास पूछताछ करने पर अहम जानकारी सामने आई कि उसी दिन शाम करीब साढ़े तीन बजे चारों बच्चों को ऐथल रेलवे स्टेशन पर देखा गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चे वहां से किसी ट्रेन में सवार होकर चले गए। इसके बाद परिजनों की चिंता और बढ़ गई।
सोमवार को परिजन पथरी थाने पहुंचे और पूरे घटनाक्रम से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि बच्चों की तलाश के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और संभावित ठिकानों पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सहित अन्य संभावित स्थानों पर भी पुलिस टीमें भेजी गई हैं। बच्चों की तलाश की जा रही है।



