फाटा के पास मलबे में दबने से चार नेपाली मजदूरों की मौत




Listen to this article

न्यूज 127.
रूद्रपुर जनपद में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर बारिश के साथ मलबा आने से मुसीबत खड़ी हो गया है। फाटा हैलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास चार नेपाली मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि 23/08/2024 की देर रात करीब 1:20 बजे अत्यधिक बारिश के कारण फांटा हेलीपैड के समीप खाट गदेरे के पास 4 लोगों की मालवे में दबे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल के लिए राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम को भेजा गया। रेस्क्यू टीम मौके पर हदबे हुए लोगों को निकालने के लिए कार्य कर रही है। अभी तक चार मजदूरों के शव मलबे से बाहर निकाले गए हैं।

उन्होंने अवगत कराया कि मलवे में दबे लोगों को रेस्क्यू टीम द्बारा निकाल लिया गया है जो मृतक पाये गये। सभी लोग नेपाल के है, जिनमें तुल बहादुर, पूरना नेपाली, किशना परिहार एवं दीपक बुरा शामिल है। जिनके शव को डीडीआरएफ की टीम द्वारा रूद्रप्रयाग लाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ पुलिस एवं डीडीआरएफ के जवान शामिल हैं।