न्यूज 127.
बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरतने पर पश्चिमांचल विद्युत निगम की एमडी ने चार अधिशासी अभियंताओं पर गाज गिराते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। जिन पर गाज गिरी है उनमें एक्सईएन मनोज अग्रवाल मेरठ वि0वि0ख0-5, एक्सईएन महेश विश्वकर्मा मवाना द्वितीय, एक्सईएन कृष्णपाल वि0वि0ख0 बड़ौत द्वितीय, एक्सईएन सुशील पांडेय वि0वि0ख0 चंदौसी को सस्पेंड किया है।
बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरतने पर चार अधिकारी सस्पेंड






