सरेराह तलवार से हमला करने वाले आरोपी बाप-बेटे समेत चार गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज127
जियापोता में हुए जानलेवा हमले के मामले में थाना कनखल पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में बुरी तरह घायल वादी के भाई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
वादी गुड्डू ने दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, ग्राम जियापोता में उनके भाई विकास पर मान सिंह, सुमित, अनुज और कृष्ण कुमार ने मिलकर तलवार, सब्बल और लोहे की रॉड से हमला किया। हमले में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के आधार पर थाना कनखल में मु0अ0सं0 215/25, धारा 109, 351, 351(3) भादंवि के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

तेज कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी किए गिरफ्तार
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई, जिसने मुखबिर तंत्र व तकनीकी माध्यमों से तेजी से कार्य करते हुए 29 जुलाई को तीन आरोपियों को इक्कड कलां और एक आरोपी को शाहपुर शीतलाखेड़ा से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. मान सिंह पुत्र चंद्रपाल – निवासी ग्राम इक्कड़ कलां, थाना पथरी 2. सुमित पुत्र मान सिंह – निवासी ग्राम इक्कड़ कलां 3. अनुज पुत्र मान सिंह – निवासी ग्राम इक्कड़ कलां, 4. कृष्ण कुमार पुत्र राम सिंह – निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेड़ा, थाना पथरी
    बरामद सामग्री: एक तलवार, एक सब्बल, एक लोहे की रॉड
    पुलिस टीम:
  2. उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक 2. कांस्टेबल गजय तोमर 3. होमगार्ड अनुज कुमार