फारेस्ट गार्ड में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी, आठ पर मुकदमा




Listen to this article

नवीन चौहान
फारेस्ट गार्ड में भर्ती कराने के नाम पर एक लाख की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने कोचिंग संचालक समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित आलोक हर्ष पुत्र शिव लोक निवासी कुआंखेड़ी मंगलौर ने तहरीर देकर बताया कि मुकेश सैनी, कुलदीपक राठी,गुरूबचन, हाकम सिंह जखोल,पंकज, अश्वनी, निवासीगण नारसन कलां,मंगलौर और सुधीर, अशोक निवासी बुडपुर जट मंगलौर ने उसको नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक लाख की रकम ठग ली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ विवेचना शुरू कर दी है।