नवीन चौहान
जमालपुर की जिला पंचायत सदस्य की सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी अमित चौहान की बड़ी होने जा रही है। अमित चौहान को जमालपुर गांव से फुल सपोर्ट मिला। जबकि मिस्सरपुर और पंजनहेड़ी से दिल खोलकर वोट मिला। हालांकि दो पेटियां खुलनी बाकी है।
अमित चौहान की सज्जनता और मधुर व्यवहार को क्षेत्र की जनता ने खूब पसंद किया। गरीबों की सेवा करने की भावना ने अमित चौहान को जनप्रतिनिधि बनने की दिशा में आगे बढ़ाया है। अमित चौहान के सामने जनता से किए वायदों को पूरा करने की बड़ी चुनौती होगी। फिलहाल मतगणना जारी है। जबकि गांव में जश्न मनाने की तैयारियां शुरू हो चुकी है।
जमालपुर से फुल सपोर्ट और मिस्सपुर से दिल खोलकर वोट, अमित चौहान की बड़ी जीत





