नवीन चौहान
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार में दो दिवसीय ‘वार्षिक वैदिक आनन्दोत्सव’ कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 18 और 19 नवंबर की संध्या बेला में स्कूल के करीब 1200 से अधिक बच्चे अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल के निर्देशन में आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। स्कूल प्रांगण को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है।
आर्य समाज की प्रमुख संस्था डीएवी प्रबंधकृत समिति नई दिल्ली के प्रधान पदम श्री पूनम सूरी जी के निर्देशों पर डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर वर्ष 2015 से अनवरत बच्चों और अभिभावकों में वैदिक चेतना जाग्रत करने के लिए वैदिक चेतना सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है। लेकिन इस वर्ष वेदों के ज्ञान का अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए वैदिक आनन्दोत्सव के रूप में कार्यक्रम को मनाने का निर्णय किया गया है। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने बताया कि वैदिक आनन्दोत्सव कार्यक्रम को दिव्यता और भव्यता प्रदान करने के लिए समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं इतिहास को बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से समझाने का अथक प्रयास है। इसी के साथ बच्चों में देश के प्रति प्रेम और राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने की कोशिश की जा रही है। स्कूल के करीब 1200 से अधिक बच्चे सुंदर प्रस्तुतियाँ देते हुए वैदिक चेतना जाग्रत करने का प्रयास करेंगे। आर्य मनीषी प्रबुद्धजन अपने संबोधन में वैदिक वक्तव्यों के माध्यम से वेदों के सार को प्रस्तुत करेंगे। इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए स्कूल के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक कई दिनों से जी-जान से मेहनत कर रहे हैं।
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में आनन्दोत्सव कार्यक्रम की धूम, गुंजायमान होगा वैदिक स्वर




