कारखाने में खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
जुआ/सट्टा के विरुद्ध पुलभट्टा पुलिस ने बडी कार्यवाही करते हुए 4 व्यक्तिों करे गिरफ्तार किया है। इनके​ पास से पुलिस को जुए में लगायी गई नकदी भी बरामद हुई है।

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून के द्वारा अवैध सट्टा, सक्रिय अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को उक्त के क्रम मे प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध जनपद उधमसिंहनगर पुलिस अधीक्षक नगर रुद्र्पुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज द्वारा थानाध्यक्ष पुलभट्टा को उक्त के क्रम में टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट और उनकी टीम द्वारा दिनांक 16-07-2023 को मुखबिर की सूचना पर चार बीघा सिरौलीकला में अकरम पुत्र सरदार अहमद के लोहे के बक्से बनाने का कारखाना मेे दबिश देकर मौके पर अकरम पुत्र सरदार अहमद निवासी चारबीघा सिरौलीकला हाल निवासी किच्छा जिला उधमसिंहनगर, शराफत शाह पुत्र मेहरबान शाह निवासी चारबीघा सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिहंनगर, रिजवान खान पुत्र मो0 अहसान खान निवासी वार्ड न018 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर, अफजाल सलमानी पुत्र तौफीक अहमद निवासी वार्ड न018 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर को मय ताश के पत्तों व 14250 रू0 नगद गिरफ्तार किया गया।

इनके पास से जामातलाशी से 4 मोबाईल फोन, 2 वाहन जिसमे 1 स्पेलेन्डर व 1 बुलेट मो0सा0 बरामद हुय़ी। इस दौरान इमरान कुरैशी पुत्र बुन्दन निवासी चारबीघा सिरौलीकला पीछे के रास्ते से भाग गया। पूछताछ में अभि0 अकरम उपरोक्त ने बताया कि बताया कि मैंने यह कारखाना खोल रखा है। मैं 100 रू पर हेड के हिसाब से लोगों को अपने यहाँ जुआ/सट्टा खिलवाता हूँ तथा अभि0 शराफत शाह उपरोक्त मो0न0-7500496227 चैक करने में व्हटस्अप में शकील भाई मो0न0-9917252507 के साथ व्हाटस्अप के माध्यम से काफी मात्रा में पैसो का लेन देन और वाईस रिकार्डिग है। इसके अलावा TZN मो0न0-7088092569, सट्टो के पैसो का रिकार्ड मौजूद मिला इसके अलावा अन्य कई नम्बरो मे व्हटस्अप पर सट्टे के पैसो का लेनदेन है । गिरफ्तार अभि.गण व फरार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR.NO-140/2023 धारा -13 G ACT अभियोग पंजीकृत किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी टीमः-
SO कमलेश भट्ट , ASI सुरेश पशबोला,हे0का0 धरमवीर सिंह ,का0 महेन्द्र सिंह , का दीपक विष्ट, का0 चारूचन्द पन्त का0 ललित चौधरी।