न्यूज 127.
विघ्नहर्ता गणेश जी का आज से देशभर में जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। बुधवार को ही गणेश चतुर्थी का होना हिंदू धर्म में बड़ा ही शुभ दिन माना जाता है। ऐसे ही अति दुर्लभ और विशिष्ट संयोग में इस बार गणेश चतुर्थी 27 अगस्त दिन बुधवार को पड़ रही है।
क्योंकि बुधवार का दिन विघ्न विनाशक श्री गणेश जी का दिन है इसलिए किसी भी शुभकार्य के लिए यह दिन बेहद शुभ योग बना रहा हैं. इस बार गणेश चतुर्थी और बुधवार के संयोग को लेकर व्यापारियों और आम लोगों में भी काफी उत्साह है। इस बार प्रीति योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग के साथ ही कर्क राशि में बुध और शुक्र के होने से लक्ष्मी नारायण योग भी बन रहा है।
इस खास दिन में ग्राहकों ने जहां अपनी पसंद और जरूरत के खास सामानों की खरीदारी की तैयारी की है वहीं व्यापारी भी इस दिन के लिए अपने कारोबार को सजा कर बैठे हैं। बाजार के जानकारों की मानें तो इस दिन इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ज्वैलरी और प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त के अलावा वाहनों की भी अच्छी खरीद होने की संभावना जतायी गई है।
आज की शुभ चौघड़ियां
वास्तु एवं ज्योतिष सलाहकार राहुल अग्रवाल के मुताबिक 27 अगस्त को बुधवार की प्रात: 5:56 से प्रात: 9:08 तक लाभ और अमृत की चौघड़िया बन रही है जो जमीन जायदाद के लिए शुभ योग है। सुबह 10:44 से दोपहर 12:20 तक शुभ चौघड़िया योग में वाहन, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, वाहन आदि की खरीदारी के लिए शुभ समय है। इसी तरह दोपहर 3:53 से शाम 6:45 तक चर व लाभ की चौघड़िया रहेगी, इस बीच ज्वैलरी, कंप्यूटर, कपड़े और सभी प्रकार की खरीदारी करना शुभ रहेगा।
कारोबारियों को उम्मीद
रिएल स्टेट के कारोबारियों को भी इस बार की गणेश चतुर्थी से काफी उम्मीद है। कारोबारियों का मानना है कि गणेश चतुर्थी पर लोग अपने सपनों का घर बनाने के लिए बुकिंग कराएंगे। प्रॉपर्टी डीलर सचिन का कहना है कि कस्टमर किसी शुभ दिन में ही प्रॉपर्टी आदि की खरीद का बुकिंग पर फोकस करते हैं। सबसे अधिक बुकिंग या खरीद प्रॉपर्टी की वैसे तो नवरात्र में अधिक होती है लेकिन गणेश चतुर्थी पर भी काफी लोग प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त करते हैं। वाहनों के शोरूम भी इस दिन के लिए खासतौर पर ग्राहकों के स्वागत के लिए तैयार किये गए हैं।