न्यूज 127.
ऊधम सिंह नगर पुलिस ने मंदिरों से सोने चांदी के आभूषणों को चोरी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह का खुलासा। किया है। गदरपुर क्षेत्र से चोरी किये गये आभूषणों के साथ 2 चोर तथा एक सुनार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। चोरी के आभूषणों को सुनार की मदद से गलाकर बेचा जाता था। पुलिस ने इनके पास से बाइक भी कब्जे में ली है। एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने पुलिस टीम को 1500 रूपये के इनाम की घोषणा की है।
एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने प्रेसवार्ता कर पकड़े गए अभियुक्तों के बारे में जानकारी देते हुए घटना का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक 08.07.2024 को लेखराज भुड्डी कोषाध्यक्ष, सनातन धर्म मन्दिर सभा गदरपुर द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर से चाँदी के छत्र, चाँदी का मुकुट तथा बांसुरी चोरी करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।
घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। संयुक्त टीम द्वारा थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के कुशल नेतृत्व में घटनास्थल तथा घटना के संदिग्धों के रूट के आसपास लगे लगभग 600 सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की। सीसीटीवी से मिले फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की पहचान की गई और मुखबिर की सूचना पर रोहिणी दिल्ली क्षेत्र से दो अभियुक्तों (1) त्रिलोक सिंह उर्फ शोले पुत्र तीरथ सिंह, (2) रंजीत सिंह उर्फ बोधे पुत्र मिर्चा सिंह निवासी दिल्ली को पकड़ लिया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त त्रिलोक सिंह द्वारा बताया कि टिहरी जेल में बंद रहने के दौरान उसे कुलवंत सिंह उर्फ राजू ने मंदिर के बारे में जानकारी दी थी। जिसके बाद उसने अपने साथी रंजीत के साथ मिलकर मंदिर में चोरी की योजना बनायी। योजना के तहत मंदिर से चांदी के छत्र और अन्य कीमती आभूषण चोरी किये गए। उसी दिन मंदिर के पास से एक बाइक भी चोरी की गई। पूछताछ में बताया कि चुराए गए आभूषण उन्होंने दिल्ली के ही एक सुनार को बेच दिये हैं।
एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद अभियुक्तों द्वारा बताए गए सुनार तुरूण गर्ग के यहां तलाशी करायी गई, जिसमें मंदिर से चोरी हुए छत्र और कुछ अन्य सामान सुनार की दुकान से बरामद हो गया। घटना के दिन चुरायी गई बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। बताया कि अभियुक्तों का पूर्व में भी उत्तराखण्ड तथा अन्य राज्यों आपराधिक इतिहास होना ज्ञात हुआ है, जो DCRB तथा NCRB से संकलित किया जा रहा है।