न्यूज 127.
चंद्र ग्रहण के सूतक काल से पहले हरिद्वार में मां गंगा की विशेष आरती की गई। आरती के बाद हरकी पैडी क्षेत्र के सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिये गए। अब चंद्र ग्रहण समाप्त होने पर मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे।
हरिद्वार में चंद्र ग्रहण के सूतक काल के चलते रविवार को विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया। पवित्र गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से आरती में भाग लिया। सांध्यकालीन होने वाली गंगा आरती को आज समय से पूर्व दोपहर 12:30 बजे ही संपन्न कर दिया गया। हरिद्वार के पंड़ित, पुरोहितों और पुजारियों ने ने सभी से विशेष आग्रह किया कि ग्रहण के नियमों का पूरी तरह से पालन करें ताकि धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप सुरक्षा और शुभता बनी रहे। पंडितों का कहना है कि ग्रहण के दौरान विशेष सावधानियां बरतना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि ग्रहण के समय तक भोजन अवश्य पूरा कर लें, जो कि शाम 7:00 बजे तक होना चाहिए। साथ ही, उन्होंने ग्रहण काल में अनावश्यक कार्यों से परहेज करने की भी सलाह दी, ताकि ग्रहण का प्रभाव सकारात्मक रूप से संपन्न हो सके।
चंद्र ग्रहण के सूतक काल से पहले हुई हरकी पैडी पर गंगा आरती




