नवीन चौहान।
हरिद्वार। मॉ गंगा मैया का पवित्र कलश पशुपति नाथ मन्दिर काठमाण्डू के लिए आज हरिद्वार से रवाना हो गया। गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की प्रतिमा व छड़ी मुखीमठ में स्थापित होने के बाद पवित्र गंगा जी का कलश की नेपाल स्थित पशुपति नाथ मन्दिर काठमाण्डू की यात्रा शुरू हो गयी है। पहले चरण में पवित्र गंगा कलश लेकर रावल शिवप्रकाश जी महाराज कनखल स्थित डॉ सुनील कुमार बत्रा के इन्दू इन्कलेव स्थित कनखल आवास में पहुंचे। नगर के गणमान्य लोगों ने यहां मां गंगा की आरती कर शिवप्रकाश जी महाराज रावल गंगोत्री धाम से आर्शीवाद लिया ।
प्रातः काल की आरती में शामिल जिला जज़ राजेंद्र सिंह चौहान, डॉ सुनील कुमार बत्रा प्राचार्य एस एम जे एन पी जी कॉलेज, मोहन चन्द्र पांडेय, अश्वनी कुमार जगता, दुर्गेश प्रताप सिंह, शिखर पालीवाल, सुशील कुमार शर्मा, संजय कुमार बत्रा, नेहा बत्रा, हेमा गुलाटी, शिखा गुलाटी, अवधेश भार्गव, डॉ अजय पाठक, ललित नैयर, आरती नैयर, इन्द्राबत्रा, दृष्टि पमनानी, उमा गुलाटी, विशाल गर्ग, नरेश रानी गर्ग, प्रदीप गर्ग, नरेंद्र मोहन त्रिपाठी, उमेश बजाज, हेमा भंडारी, रेणु शर्मा अन्जु मल, अनिता गर्ग, स्वाति भार्गव, मनीषा पाठक, कीर्तका गोयल, रीतू चमोली, मनु रावत, काजल, हरिद्वार नागरिक मंच रजि हरिद्वार के अध्यक्ष सतीश कुमार जैन, जगदीश लाल पाहवा चेयरमैन गंगा महोत्सव, आशीष झा, प्रदीप गर्ग, जोगेन्द्र तनेजा कमल मल, कपिल गर्ग आदि उपस्थित थे। गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश जी महाराज ने कहा कि मां गंगा की यह पवित्र यात्रा का समापन नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में अभिषेक के साथ सम्पन्न होगा। नेपाल के राजगुरू रहे रावल शिवप्रकाश महाराज आज पवित्र कलश को लेकर नेपाल के लिए प्रस्थान कर गये। उन्हें पवित्र कलश की विदाई जिला जज़ राजेंद्र सिंह चौहान एवं एसएमजेएन पीजी कॉलेज हरिद्वार के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा एवं उपस्थित श्रद्धालुओं ने की। इस अवसर पर जिला जज़ राजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि सामाजिक उत्तरदायित्व दायित्व के तहत उधोगो को आगे आना चाहिए तथा हरिद्वार के पार्को, घाटो एवं सुलभ शौचालय आदि के बनाने से लेकर रखरखाव की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में लाखो यात्री प्रतिवर्ष आतें हैं उन्हें गंगा मैया के द्वार में यह सुविधाएं सुलभ होनी चाहिए। जिला जज राजेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि यह उनका व हरिद्वार का सौभाग्य है कि पवित्र गंगा कलश के दर्शन करने का सभी को सौभाग्य मिला। मां गंगा जीवनदायिनी हैं तथा भारत की जीवनरेखा हैं। इसे साफ रखने का संकल्प लेना होगा तभी मां गंगा के दर्शन और उनकी पूजा करने की सार्थकता होगी। उन्होने कहा कि जिला जज हरिद्वार में हरकी पैड़ी के आस पास हाइवे के नजदीक खाली जगहों को सभी सुविधाओं के साथ पार्क के रूप में विकसित करना चाहिए ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं में एक अच्छा संदेश जाये। साथ ही इस काम के लिए औद्योगिक समूहों को आगे आना चाहिए। यहां के लोगों को भी इसके लिए कार्य करने की आवश्यकता है। प्राचार्य डा. सुनील बतरा ने बताया कि पवित्र गंगा कलश यहां से दिल्ली और फिर नेपाल के पशुपतिनाथ महादेव मंदिर काठमांडू ले जाया जायेगा। जहां उसका स्वागत पशुपतिनाथ विकास कोष के मुख्य सचिव गोविंद टंडन करेंगे। उद्योगपति आशीष गोयल व विनोद मौर्य समेत कई लोग कलश के स्वागत की तैयारियों में लगे हैं। एक भव्य कार्यक्रम के बाद सोमवार सुबह सात बजे इस कलश के गंगा जल से भगवान पशुपतिनाथ जी का अभिषेक होगा। यही जल पूरे साल भगवान पशुपतिनाथ के अभिषेक में प्रयुक्त होगा।
गंगोत्री से चला मां गंगा का पवित्र गंगा कलश पशुपतिनाथ मन्दिर के लिए रवाना, जानिए पूरी खबर।



