नवीन चौहान, हरिद्वार। अवैध तरीके से सिलेण्डरों को उतारकर दूसरे सिलेण्डरों में गैस रिफलिंग करने के आरोप में एक ढाबा मालिक और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर लिया है। घटना थाना कलियर क्षेत्र की है।
कलियर पुलिस को एचपी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम गैस के ट्रकों से सिलेण्डर उतारकर गैस चोरी करने की सूचना मिली थी। सूचना पर उप निरीक्षक धर्मेन्द्र राठी, उप निरीक्षक अंकुर शर्मा, का. रघुवीर सिंह व होमगार्ड अंकित कुमार ने आरोपियों को रंगेहाथों पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। और भगवानपुर के पूर्ति निरीक्षक टीएन शर्मा को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने हकीमपुर तुर्रा में काका ढाबा में एचपी गैस के ट्रकों से भरे हुए सिलेण्डर निकालकर खाली सिलेण्डरों में रिफलिंग करते हुए ढाबा मालिक श्रवण कुमार पुत्र सुखपाल निवासी शक्ति विहार कालोनी कोतवाली गंगनहर रूड़की व ट्रक चालक गोपी चन्द्र पुत्र अमरसिंह निवासी बुग्गावाला और योगेश पुत्र कर्ण सिंह निवासी हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ भरे व पांच खाली गैस सिलेण्डर बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कर लिया है।
ढाबे का मालिक गैस चोरी में गया जेल, जानिए पूरी खबर




