पूर्व सीएम डॉ निशंक के दिल्ली आवास पर उत्तराखंड के नेताओं का जमावड़ा, जानिए वजह




Listen to this article

नवीन चौहान
पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के दिल्ली स्थित आवास पर उत्तराखंड के नेताओं का जमावड़ा लगा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड की राजनीति को लेकर चर्चा की गई। डॉ निशंक ने युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी नेताओं का स्वागत किया।

पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और हरिद्वार लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जी के दिल्ली स्थित आवास पर हुई बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री अजय सहित उत्तराखंड से लोकसभा एवं राज्यसभा के सभी सांसदों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर डॉ निशंक ने भारत और राठ क्षेत्र के वीर सपूत वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की जीवनी पर आधारित स्वरचित पुस्तक सभी को भेंट की।