पहाड़ के अपने घर को बड़ा बनाना चाहते थे जनरल बिपिन रावत




Listen to this article

नवीन चौहान.
उत्तराखंड के सुदूर गांव में एक पहाड़ी स्थित एक छोटा सा घर, यह घर किसी और का नहीं दिवंगत ​सीडीएस बिपिन रावत का है।

बिपिन रावत पैदल चलकर इस घर तक आए थे। वो इसे बड़ा बनना चाहते थे ताकि रिटायरमेंट के बाद इसमें रह सकें।

सम्पूर्ण जीवन उन्होंने ईमानदारी से देश की सेवा में लगाया, यही कारण है कि देश की जनता से उन्हें इतना सम्मान और लाड़ प्यार मिला।