गिरीश चंद्र त्रिपाठी सदर तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात




Listen to this article

नवीन चौहान.
कुंभ मेला में तैनात नायब तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी को स्थानांतरित करते हुए सदर तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात किया है। इस संबंध में जिलाधिकारी सी रविशंकर द्वारा अवगत कराया गया है कि उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

बतादें के हरिद्वार जिले में नायब तहसीलदार के सात पद हैं और ये सातों पद अभी तक खाली चल रहे हैं। गिरीश चंद्र त्रिपाठी की तैनाती के बाद एक पद पर तैनाती हुई है, छह पद अभी भी रिक्त चल रहे हैं।

गिरीश चंद्र त्रिपाठी का स्थानांतरित आदेश 19 जुलाई को जारी किया गया था। जिसके बाद उन्हें वहां से कार्य मुक्त किया गया। 23 जुलाई को उन्होंने अपनी ज्वाइनिंग की। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश के बाद उन्हें सदर नायब तहसीलदार (फेरूपुर) के पद पर तैनाती दी गई।